5 दिसंबर 1997 को भोपाल में जन्मी ऐश्वर्या की बचपन से ही कला और साहित्य में गहन रुचि रही है। चार साल की नाज़ुक उम्र से ही वे रंगमंच पर अदाकारी के जलवे दिखाती आ रही हैं। प्रसिद्ध वायलिन वादक विदुषी एन. राजम से प्रेरणा लेकर वे इस समय वायलिन वादन सीख रही हैं। पठन-पाठन में शुरू से ही दिलचस्पी रही है सो उर्दू में डिप्लोमा लिया और अरबी भाषा मैं भी सर्टिफिकेट कोर्स कर चुकी है । भावनाओं के संप्रेषण की विशिष्ट योग्यता देखते हुए इनकी मां ने इन्हें लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जब वे आठवीं कक्षा में ही थीं।
ऐश्वर्या हिंदी साहित्य से बी.ए. स्नातक है और इसके साथ साथ कथक और भरतनाट्यम सीख रही हैं सी सी आर टी नई दिल्ली से रंग मंच विधा में छात्रवृत्ति प्राप्त है और सेंट्रल कैमल मे थिएटर रंगमंच पढाती है
इन्हें साहित्य कोष सम्मान और नेशन चाॅइस अवार्ड भी मिल चुका है इनके द्वारा लिखी किताब दी ग्रेट इंडियन बुक टूर का भी हिस्सा रही है….
प्रेम इनकी कविताओं का मुख्य विषय रहा है। इनका पहला कविता संग्रह ‘प्रेम मलंग के किस्से’ प्रेम
अपने शब्दों और भावों से ऐश्वर्या एक नए संसार का सृजन करती हैं और अपनी इस सृजनात्मकता की वजह से वह कई जानी-मानी हस्तियों की प्रशंसा का पात्र भी बनीं हैं।
अमिताभ बच्चन (महानायक)
आलिया भट्ट ( फिल्म अभिनेत्री)
सुधीर मिश्रा (फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक)
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (फ़िल्म अभिनेता)
संजय नार्वेकर (फिल्म अभिनेता)
नासिर (दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक)
श्वेता बसु प्रसाद (फिल्म अभिनेत्री)
यशपाल शर्मा (फिल्म अभिनेता)
राज अर्जुन ( फिल्म अभिनेता)
परितोष त्रिपाठी (टीवी स्टार)
हंस राज हंस ( भारतीय सिंगर)
अमिताभ बच्चन (महानायक)
आलिया भट्ट ( फिल्म अभिनेत्री)
सुधीर मिश्रा (फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक)
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (फ़िल्म अभिनेता)
संजय नार्वेकर (फिल्म अभिनेता)
नासिर (दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक)
श्वेता बसु प्रसाद (फिल्म अभिनेत्री)
यशपाल शर्मा (फिल्म अभिनेता)
राज अर्जुन ( फिल्म अभिनेता)
परितोष त्रिपाठी (टीवी स्टार)
हंस राज हंस ( भारतीय सिंगर)
गुलजार जी ( लेखक फिल्म गीतकार)
अज़हर इक़बाल ( इंटरनेशनल शायर)
प्रिया मलिक ( एक्ट्रेस, लेखक)
दीप्ति नवल ( फिल्म अभिनेत्री, लेखिका, निर्देशक, आर्थर)
The Dhruv Ratan Award @Copyright (JB India) 2021 By Classic Templates